संवाददाता (दिल्ली) विश्व हिंदू परिषद (धर्म प्रसार) के तत्वावधान में गुरुवार 22 अगस्त को संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया। श्री सनातन धर्म शिव मंदिर, शशि गार्डन , दिल्ली में इस कार्यक्रम में अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई एवं मनमोहक झांकियां निकाली गई। इस मौके पर दीपक गुप्ता, विपिन बिहारी (पूर्व महापौर), तेजवीर, विजयकांत पांडेय, किरण वैध, ज्ञान महेश्वरी, हितेन्द्र डेढ़ा, चरणसिंह, सज्जन भारद्वाज, दीपक शर्मा, सुदर्शन गुप्ता, नरेन्द्र गौस्वामी, विकास वत्स, रमेन्द्र, रवि व राकेश आदि गणमान्य व्यक्तियों सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाओं एवं बच्चों ने हिस्सा लिया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व आयोजित इस कार्यक्रम को विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया। संगीतमय सुंदरकांड व मनमोहक झांकियों ने भक्तों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद ने कार्यक्रम में आए अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम उपरांत भोजन एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई।
Share on:
WhatsApp