संवाददाता (ग़ाज़ियाबाद) अमित उनियाल द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का आयोजन बैटल्फ़ील्ड क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ जिसमें रॉयल स्ट्राइकर स के कप्तान प्रकाश वीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया जिसमें उनका मुक़ाबला ग्रेनो क्रिकेट क्लब के साथ था । जिसके कप्तान आशु बिस्नोई थे । जिसमें किंग ओफ़ बैटल टू रॉयल स्ट्राइकर स ने 135 रन से जीता । रॉयल स्ट्राइकर स की तरफ़ से सौरभ सिंह ने 49 बॉल मै 109 रन की पारी खेलकर प्लेअर ऑफ द मैच का ख़िताब अपने नाम किया इसके अलावा प्रशांत ने 76 रन बनाए | ग्रेनो क्रिकेट क्लब की तरफ़ से सर्वाधिक रन 34 महेश गौड़ा ने बनाए । सीपी को मैन ऑफ़ द टूर्नामेण्ट के ख़िताब से नवाजा गया ।
Share on:
WhatsApp
Post Views:
144